Advertisement

Rajyasabha Election 2022:  कांग्रेस ने किए 10 प्रत्याशी घोषित, जयंत चौधरी का नामांकन आज

Share

राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस (Congress Condidate Of Rajyasabha Member) ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. रविवार देर रात कांग्रेस ने अपने 10 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई.

Share
Advertisement

राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस (Congress Condidate Of Rajyasabha Member) ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. रविवार देर रात कांग्रेस ने अपने 10 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई. वहीं, रालोद सपा प्रत्याशी जयंच चौधरी Jayant Choudhary आज अपना नामांकन करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस के 10 प्रत्याशी घोषित

बता दे कि, रविवार को बीजेपी ने अपने 16 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई थी और समाजवादी पार्टी पहले ही अपने तीन प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. अब कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस पार्टी यूपी के तीन नेताओं को दूसरे राज्यों से राज्यसभा भेज रही है. कांग्रेस राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेज रही है.

वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र और प्रमोद तिवारी को राजस्थान की राज्यसभा सीट से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का वनवास समाप्त कर उन्हें राज्सभा भेजने का फैसला लिया गया.

जयंत चौधरी करेंगे नामांकन

बता दे कि, सपा के समर्थन से मशहूर अधिवक्ता कपिल सिबल भी अपना नामांकन करा चुके हैं. सपा ने अपने दो प्रत्याशी जावेद अली और जयंत चौधरी के नाम का भी ऐलान कर दिया है. जयंत चौधरी आज राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे. इससे पहले बताया जा रहा था कि सपा डिंपल यादव को राज्यसभा भेजेंगी. लेकिन बाद में जयंत चैधरी के नाम का ऐलान किया गया.

जानकारी के लिए बता दे कि सपा लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अपनी जमीन तैयार कर रही है और पश्चिमी यूपी में जाटलैंड की नाराजगी को कम कर रही है. पश्चिमी यूपी में साल 2013 में हुए दंगों के बाद पश्चिमी यूपी का जाट रालोद और सपा से खिसक कर बीजेपी के पास चला गया था. अपना जनाधार पाने के लिए रालोद सपा मास्टर स्ट्रोक लगा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *