UP Board 10th-12th Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश: कोरोना (COVID-19) जैसी महामारी के चलते देश में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी। अब छात्रों के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 3:30 बजे एक साथ घोषित किए जा चुका है। कोरोना के हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इस साल कोरोना महामारी (COVID-19) की वजह से सीबीएसई (CBSE) और तमाम अन्य राज्य के बोर्डों के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गी थी। जिसकी वजह से इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया था। बता दें कि इसमें कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया है, बाकी 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है।
यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें
मालूम हो कि 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख 3 हजार 813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 12वीं कक्षा के 29 लाख 94 हजार 312 छात्र हैं। जबकि 10वीं कक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 विद्यार्थी हैं। यूपी बोर्ड ने यह भी बताया है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा की तारीखों की घोषणा कोरोना COVID-19 स्थिति की समीक्षा के बाद ही की जाएगी।
कैसे चेक करें छात्र अपना रिजल्ट
सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल/दसवीं कक्षा परीक्षा 2021 परिणाम पर क्लिक करें।
फिर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
सबमिट करें और अगले पेज पर यूपी बोर्ड १० वीं का रिजल्ट देखें
जिसके बाद आपका रिजल्ट पेज पर खुल जाएगा।
अब छात्र अपना रिजल्ट देखने के बाद प्रिंट आउट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।