Advertisement

बकरीद को लेकर CM योगी का सख्त निर्देश, भड़काऊ भाषण से लेकर कुर्बानी तक की फोटो वायरल हुए तो जाएंगे जेल

UP Bakra Eid Guidelines
Share
Advertisement

UP Bakra Eid Guidelines: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। CM ने राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कड़ाई से निपटने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

बकरीद को लेकर CM योगी का सख्त निर्देश

कड़े निर्देश जारी करते हुए (UP Bakra Eid Guidelines) सीएम ने कहा है कि आगामी 14 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। 26 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि का विशेष अवसर है। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। 31 जुलाई से श्रावण पूर्णिमा तक अयोध्या का सावन मेला भी शुरू होगा। नागपंचमी और रक्षाबंधन का भी पर्व है। इससे पूर्व बकरीद (Bakrid Guidelines) का पर्व है। इसी बीच मुहर्रम का महीना भी शुरू होगा। इस लिए साफ है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, और ऐसे में हमें सावधान रहना होगा।

भड़काऊ भाषण से लेकर कुर्बानी तक की फोटो वायरल हुए तो जाएंगे जेल

बता दें कि शासन की ओर से (UP Bakra Eid Guidelines) बकरीद, कांवड़ यात्रा और सावन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली धर्म से जुड़ी हर फोटो और कमेंट पर नजर रखें। समय रहते उनका खंडन किया जाए। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट पर एक्शन लिया जाए। कुर्बानी से जुड़ी फोटो पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *