Advertisement

‘हमारे देश में लोकतंत्र को लेकर छिड़ी जंग’ अमेरिका में बोले राहुल गांधी

Share
Advertisement

कांग्रेस पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरीका दौरे पर हैं। गुरुवार को राहुल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अपनी बात रखी। उन्होेने कहा, मैं शायद भारत में मानहानि के मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा कुछ होगा।

Advertisement

हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे- राहुल

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द होने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी मैंने अपना परिचय सुना। इसमें मुझे पूर्व सांसद कहा गया। राहुल ने कहा, जब मैंने 2004 में राजनीति शुरू की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि देश में कभी ऐसा देखूंगा, जो अभी हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे पास बड़ा अवसर है. शायद उस अवसर से बड़ा जो मुझे संसद में बैठकर मिलता।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ये ड्रामा 6 महीने पहले शुरू हुआ था। भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं। जब हमने देखा कि कोई भी संस्थान हमारी मदद नहीं कर रहा है, तब हम सड़कों पर गए और इसलिए भारत जोड़ी यात्रा हुई।

ये भी पढ़ें: San Francisco में राहुल गांधी- ‘ब्रह्मांड में क्या चल रहा है मोदी जी भगवान को समझा सकते हैं’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *