उदयपुर में बैंक लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपये के नोटों को दीमकों ने कर डाला बर्बाद

उदयपुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के लॉकर में दीमक लगने से 2.15 लाख रुपये के नोट नष्ट हो गए। महिला जब बैंक पहुंची और लॉकर देखा तो उसके होश उड़ गए।
नोट पूरी तरह से खराब हो गए थे, जिसके बाद लॉकर की मालकिन सुनीता मेहता नाम की एक महिला ने बैंक प्रशासन की शिकायत अधिकारियों से की।
उसने कहा कि यह सुनिश्चित करना बैंक की जिम्मेदारी थी कि लॉकर के अंदर की चीजें सुरक्षित हैं। आरोप है कि बैंक की लापरवाही और कीट नियंत्रण नहीं होने के कारण लॉकर में रखा सामान खराब हो गया. करीब 20 से 25 लॉकरों पर दीमकों का हमला हो सकता है।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार यादव के अनुसार नुकसान की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और समस्या के समाधान के लिए ग्राहक को वापस बैंक बुलाया गया है।