महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा का बयान आया सामने

कॉमेडियन कुणाल कामरा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
Kunal Kamra Controversy : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने शो के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच कामरा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ किया कि वे किसी भी प्रकार से फरार नहीं हैं और कानून का पूरा सम्मान करते हैं।
मैं कहीं नहीं भागा, अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा – कुणाल कामरा
सूत्रों के मुताबिक, किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए कामरा की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा, “जितना भी दर्द नेताओं और उनके शिवसेना कार्यकर्ताओं में है, वे उसे कोर्ट में पेश करें। अगर कोर्ट कहेगा कि मैं गलत हूं, तो बिना किसी देरी के माफी मांग लूंगा। लेकिन मैं किसी भी तरह से फरार नहीं हूं।”
‘पुलिस के निर्देशों का पालन करूंगा’
कामरा ने यह भी बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “पुलिस जो भी निर्देश देगी, मैं उसका पूरी तरह से पालन करूंगा। अभी तक न तो मुझसे गिरफ्तारी को लेकर कोई बात हुई है और न ही पूछताछ के लिए कोई आधिकारिक नोटिस दिया गया है।”
‘मेरे बयान पर कोई दबाव नहीं, यह मेरा खुद का कंटेंट था‘
कामरा ने इस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “मैंने इस शो के लिए किसी से भी पैसे नहीं लिए थे। यह मेरा खुद का कंटेंट था और मैंने सोच-समझकर बयान दिया। अगर संवैधानिक तरीके से मुझे गलत साबित किया जाता है, तो मैं बिना हिचकिचाहट माफी मांग लूंगा।”
कामरा के इस बयान के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र सरकार और पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।
यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप