आज बजट सत्र का पांचवां दिन, PM मोदी राज्यसभा में देंगे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब

Share

Budget session of Parliament : संसद का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा की थी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला था। बताते चलें कि पीएम मोदी आज राज्यसभा में बोलेंगे। वह धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। बजट सत्र के दौरान विपक्ष महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर उठाया है।

इसको लेकर सरकार से जवाब की मांग की है। इसी बीच सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। हर साल बजट सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाती है। तीन फरवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ था। उसके बाद से ही चर्चा की शुरुआत हो जाती है।

31 जनवरी से 13 फरवरी

दरअसल, 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई थी। पहले सत्र की बात करें तो 31 जनवरी से 13 फरवरी तक है। दूसरे सत्र की बात करें तो 10 मार्च से 14 अप्रैल तक है। सत्र में 16 बिल को पेश होंगे, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है। बताते चलें कि 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था।

आपको बता दें कि आज सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जा सकता है। राष्ट्रपति अभिभाषण पर टिप्पणी को लेकर नोटिस दिया गया है। बीजेपी सांसदों ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। बीजेपी सांसदों ने अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल 70 सीटों पर हुई वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *