Salman Khan ने पूरी की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग, वायरल हुआ एक्टर का लुक

सलमान खान ईद पर अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे है । सलमान खान की पिक्चर आ रही है कभी ईद कभी दिवाली । सलमान खान ने हाल ही में एक फोटो शेयर कर सभी को एक अहम जानकारी दी । सलमान खान ने बताया है कि इस फिल्म का शूट पूरा कर लिया गया है ।
सलमान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से नया फोटो शेयर किया । इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनिम और टी शर्ट पहनी है । इसके साथ सलमान ने जो जैकेट पहनी है वो भी ब्लैक है लेकिन उसपर रेड और सिल्वर कलर से काफी कलाकारी की हुई है । इस जगमगाती जैकेट के साथ लम्बे बाल और बियर्ड रखे हुए सलमान ने बेहतरीन शेड्स भी लगाए हैं । कुल मिलाकर उनका ये लुक बहुत धांसू है और उनके फैन्स को यकीनन बहुत पसंद आएगा ।
फैंस सलमान को अक्सर ऐसे ही लुक में पसंद करते है । तेरे नाम पिक्चर में भी सलमान का ऐसा ही लुक था जो बहुत पसंद किया गया था ।
फोटो शेयर करते हुए सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा ‘शूट खत्म हुआ! किसी का भाई किसी की जान आ रही है ईद 2023 पर ।’ मुंबई में फिल्म का शूट इसी साल मई में शुरू हुआ था । हैदराबाद और लद्दाख में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं ।
आपको बता दे कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल और विजेंदर सिंह भी हैं ।