Bihar : तेजस्वी यादव ने सदन में शराबबंदी पर उठाए सवाल, जेडीयू का आया जवाब

Bihar

Bihar

Share

Bihar : बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि अन्य राज्यों से अवैध शराब आने पर बिहार सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि शराब के नाम पर गरीबों को गिरफ्तार किया जाता है।

शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कई सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बताए कि बिहार में शराब कहां से आती है? जबकि बिहार में शराबबंदी है। ट्रकों में भर भरकर बाहर से शराब लाई जाती है। कभी भी बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा गया। शराब के नाम पर गरीबों लोगो को पकड़ा जाता है। जहां से शराब आती है वहां जाकर कभी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। पड़ोसी राज्य से शराब आती है। बिहार सरकार ने क्या कदम उठाया, शराब की सप्लाई थाने वाले बिहार में एक स्थान से दूसरे स्थान करते हैं। हॉम डिलीवरी होती है, लोग जहरीली शराब से मरते हैं।

शराबबंदी को लेकर सवाल

आरजेडी एमएलए रामानुज प्रसाद ने नीतीश सरकार से शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा। रामानुज प्रसाद ने कहा कि जब जहरीली शराब से अब तक 156 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद बिहार में शराबबंदी का क्या औचित्य है? इस पर सरकार के तरफ से मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद जो कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बिहार सरकार 2-2 लाख रुपये दी

श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में सभी ने शपथ लिया था कि शराब नहीं पीने और धंधा करने वाले की जानकारी देने की। एक भी लोगों की जानकारी विपक्ष लोगो ने नही दिया। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 अप्रैल में शराबबंदी लागू हुई। 2016 अप्रैल से अब तक जहरीली शराब से 156 लोगों की मौत हुई। 1.02 लाख लोगों को चिन्हित किया गया जो शराब बेचते थे। उनको यह धंधा छुड़वा कर नया अपना काम शुरू करने के लिए बिहार सरकार 2-2 लाख रुपये दी।

यह भी पढ़ : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें