Advertisement

जन्मदिन पर PM मोदी आज ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का करेंगे उद्घाटन

Share
Advertisement

Pm Narendra Modi Birthday: आज रविवार यानी (17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) का 73वां जन्मदिन है। इसके साथ ही आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नई दिल्ली के द्वारका में बनाए गए इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को लॉन्च भी करेंगे।

Advertisement

आईए जानते है क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की नई योजना है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है। इसके द्वारा सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित रखने की कोशिश की जाएगी। पीएम विश्वकर्मा का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन करवाना होगा। इसके बाद लाभार्थी कों पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र दिया जाएगा, जिससे वे योजना का लाभ उठा सकेंगे।

हर दिन मिलेगा 500 रूपए का स्टाइपेंड

लाभार्थी को टूलकिट के लिए 15,000 रुपए की सहयोग राशि मिलेगी। इससे वे काम शुरू करने के लिए टूलकिट खरीद सकेंगे। लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।

यशोभूमी का करेंगे उद्घाटन

नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक होगी। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Weather: दिल्ली- एनसीआर में बरसे बादल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, में धीमी से मध्यम बारिश का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *