Advertisement

PM मोदी आज उज्जैन में ‘महाकाल कॉरिडोर’ परियोजना के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन, जानें खास बातें

Share
Advertisement

महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाए गए इस कॉरिडोर के पहले चरण का काम अब पूरा हो चुका है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं इस भव्य उद्घाटन के बाद महाकाल कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी शाम पांच बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगे और शाम 6. 25 बजे से शाम 7. 05 बजे के बीच महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले वह महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसी के साथ आइए जानते है इस महाकाल कॉरिडोर की खासियत के बारे में..

Advertisement

108 स्तंभों पर बना यह कॉरिडोर

उन्होंने कहा कि गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा।

पहले फेज में 316 करोड़ रुपये की लागत

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंगलवार शाम को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *