‘अभिधम्म दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध के किए दर्शन

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों की खुदाई से प्राप्त अजंता भित्ति चित्र, बौद्ध सूत्र हस्तलिपि और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी देखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बुद्ध को चीवर भी दान किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
महापरिनिर्वाण स्तूप में भगवान बुद्ध को PM ने 6 मीटर लंबा चीवर चढ़ाया
PM मोदी ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चीवर चढ़ाया। साथ ही पीएम ने कुशीनगर में बोधि वृक्ष का पौधा लगाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं को चीवर दान किया।
पीएम ने मंदिर में लगाया बोधिवृक्ष पीपल
प्रधानमंत्री @narendramodi ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर भगवान बुद्ध के दर्शन किए। मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचे। यहां शयनमुद्रा में पश्चिम दिशा की तरफ सिर कर लेटे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का पूजा की। 6 मीटर लंबा चीवर दान किया। चीवर बौद्ध भिक्षु धारण करते हैं। यहां भगवान बुद्ध ने अपना अंतिम समय यहीं बिताया था।
इससे पहले पीएम ने UP के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर का उद्घाटन किया। इस मौके पर PM ने कहा उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे उन्हें चालू किया जा चुका है।