PM मोदी ने देश के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट का किया उद्घाटन

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अहम फैसला लिया है आपको बता दें कि Pm मोदी ने वित्तीय समावेशन को और बेहतर बनाने स्तर पर बनाने के उद्देश्य से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) को देश को समर्पित किया है। मिली जानकारी के हिसाब से पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में कहा कि टेक्नोलॉजी किस तरह से आज न्याय व्यवस्था का भी अभिन्न अंग बन गई है, इसे हमने कोरोना काल में साफ तौर पर देखा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में मानव के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग इकाइयां उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो कम से कम इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक से अधिक सेवा देने का काम करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं बड़ी बातें

पीएम मोदी ने इसी कड़ी में कहा कि हमने बैंकिग सेवाओं को में घर-घर तक पहुंचाने को लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी की दूरी में कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर साक्षी बन रहा है। आज 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही हैं। भारत के सामान्य मानव जीवन को आसान बनाने का अभियान देश में चल रहा है। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *