Advertisement

पीएम मोदी ने नागपुर में किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन,  सीएम एकनाथ शिंदे भी रहे मौजूद

Share
Advertisement

पीएम मोदी देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए विकास के निए नए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सबसे पहले उन्‍होंने नागपुर रेलवे स्‍टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से नागपुर के वासियों को यात्रा करने में काफी लाभ होगा जो परेशानियां उन्हें पहले झेलनी पड़ती थी इससे वो हल हो सकेंगी।

Advertisement

बता दे इससे पहले पीएम मोदी कई राज्यों के वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे चुकें हैं। वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनों के मुकाबले ज्‍यादा सुविधायुक्‍त है। इसके बाद पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने फ्रीडम पार्क से खपरी तक की यात्रा भी की। इस दौरान नागपुर मेट्रो में सवार छात्रों से पीएम मोदी ने बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो के फेज-2 की आधाशिला भी रखी। इस पर 6700 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

पीएम मोदी नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट के पहले चरण को लॉन्‍च किया और दूसरे चरण की आधारशिला रखी। पीएम मोदी समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। यह सड़क मार्ग नागपुर को शिरडी से जोड़ेगा। जिससे लोगों को यात्रा करना आसान हो जाएगा। साथ ही पीएम मोदी AIIMS अस्पताल  को भी जनता को समर्पित करेंगे। दूसरी तरफ, गोवा में पीएम मोदी मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही अन्‍य परियोजनाओं को भी लॉन्‍च करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नागपुर में डॉक्‍टर बाबा साहब आंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह सीधे रेलवे स्‍टेशन जाएंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके बाद पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण को लॉन्‍च करेंगे। साथ ही दूसरे फेज की आधाशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी नागपुर के मिहान इलाके में स्थित एम्‍स को भी देशवासियों को समर्पित करेंगे।

महाराष्‍ट्र के नागपुर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सीधे गोवा पहुंचेंगे. यहां वह विश्‍व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। साथ ही 3 राष्‍ट्रीय आयुष संस्‍थानों का उद्घाटन भी करेंगे। इसक अलावा पीएम मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। पहले चरण के पूरा होने के बाद यहां से प्रतिवर्ष 44 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *