ईद पर Mamata Banerjee ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-‘जान दे दूंगी पर देश बांटने नहीं दूंगी’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ईद की बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं। उन्होंने ईद पर लोगों से वादा करते हुएअ कहा कि अपनी जान दे देंगे लेकिन इस देश को बंटने नहीं देंगे।
जान दें दूंगी, लेकिन देश बंटने नहीं दूंगी
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते हैं। हम देश का बंटवारा नहीं चाहते हैं। हम शांति चाहते हैं। कुछ लोग इस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन इस देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी। भाजपा पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा दंगाई पार्टी है। मैं आपसे से बस इतना कहना चाहती हूं कि शांत रहे। किसी की न सुनें। एक दंगाई पार्टी से मुझे लड़ना है और एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं। मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी।
चुनाव में किसकी होगी जीत
ममता बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा से पैसे लेकर कोई कहता है कि हम मुस्लिमों के वोट को बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिमों को वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं है। मेरा आज आपसे यह वादा है। देखते हैं कि एक साल में चुनाव है और आखिर कौन जीतता है।सीएम ने कहा कि लोकतंत्र अगर चला गया तो सबकुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला है और इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। वे एनआरसी लाए हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा करने नहीं दूंगी।
ये भी पढ़ें: Teachers’ scam: TMC का एक और नेता गिरफ्तार, कल होगी PML कोर्ट में पेशी