तकनीकी खराबी के कारण Ola Electric स्कूटर की बिक्री में लगा ब्रेक, सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर जताया खेद

नई दिल्ली: Ola Electric स्कूटर की बिक्री में तकनीकी ग्रहण लग गया है। कंपनी ने 8 सितंबर से इसकी बिक्री का वादा किया था, लेकिन अब ये तारीख बढ़कर 15 सितंबर हो गयी है। बताया गया है कि ऑनलाइन खरीद के लिए कंपनी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण रोक लगा दी गयी है।
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जताया खेद
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि ‘हमने अपने ओला एस 1 स्कूटर के लिए आज से खरीदारी शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई थी। लेकिन दुर्भाग्य से आज हमें खरीदारी के लिए अपनी वेबसाइट को लाइव करने में कई तकनीकी कठिनाइयां आई हैं। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। वेबसाइट गुणवत्ता पर हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं थी। मुझे पता है कि हमने आपको निराश किया है और जो स्पष्ट रूप से एक बहुत ही निराशाजनक अनुभव था, उसके लिए मैं आप में से प्रत्येक से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। हमने बिना किसी कागजी कार्रवाई के पूरी तरह से डिजिटल ऋण प्रक्रिया सहित पूरी तरह से डिजिटल खरीदारी के रास्ते बनाए हैं।
इस तारीख से होगी खरीदारी शुरु
सीईओ ने कहा कि, ‘आपको सही अनुभव देने में हमें एक और सप्ताह लगेगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब हम अपनी खरीदारी 15 सितंबर, सुबह 8 बजे से शुरू करेंगे। आपका आरक्षण और खरीद कतार में आपकी स्थिति अपरिवर्तित रहती है, इसलिए यदि आपने पहले आरक्षित किया है, तब भी आप इसे पहले खरीद सकेंगे। हमारी डिलीवरी की तारीखें भी अपरिवर्तित रहती हैं’।
आगे उन्होंने कहा, ‘हम आप जैसे लाखों भारतीयों से प्यार और समर्थन प्राप्त करने के लिए बहुत भाग्यशाली और वास्तव में विनम्र रहे हैं। धन्यवाद। मैं और ओला में हर कोई आपके साथ विद्युत क्रांति लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है’।
500 एकड़ में फैला है फैक्ट्री का टोटल एरिया
बता दें ओला का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री है। जहां स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सहित टू-व्हीलर के 90% पार्ट्स असेंबल किए जाते हैं। इस फैक्ट्री का टोटल एरिया 500 एकड़ में फैला है, जिसमें 100 एकड़ का फॉरेस्ट एरिया भी शामिल किया गया है, सिर्फ फैक्ट्री का एरिया 43 एकड़ में फैला है।
कंपनी का दावा है कि ओला दुनियाभर के टू-व्हीलर कैपेसिटी का 15 % ओला बनाएगी। ओला ने बताया की इस प्लांट के जरिए कंपनी हर रोज 25000 मोटर्स असेंबल किए जाते है।