Advertisement

नीति आयोग की बैठक शुरू, 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बनाई दूरी

Share
Advertisement

देश की तेजी से उन्नति और विकास के लिए नीति आयोग की बैठक हो रही है। यह नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक है। बता दें कि इस बैठक का विषय, ‘विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि नीति आयोग की इस बैठक का आयोजन दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया गया है। इसका उद्देश्य साल 2047 तक भारत को प्रत्येक क्षेत्र में विकसित बनाना है। इस बैठक में MSMEs, बुनियादी ढांचे और निवेश, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर चर्चा का उम्मीद है।

इस बैठक में केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री, तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया है। नीति आयोग की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धानी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे हैं।

7 मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। नीति आयोग की विकसित भारत @ 2047 की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टॉलिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *