टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी

Share

बीसीसीआई ने ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI ने टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। वहीं रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। दोनों तेज गेंदबाज चोट के कारण टी20 एशिया कप में नहीं खेल सके थे। हालांकि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को नहीं चुना गया है। लेकिन स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शमी और चाहर को चुना गया है। उनके साथ श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है। भारत 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। वहीं 2013 के बाद से टीम आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम नहीं कर सकी है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है। यानी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें मौका दिया जाएगा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *