Advertisement

Kaushal Raj Sharma: योगी सरकार ने देर रात बदला अपना फैसला, वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा

Kaushal Raj Sharma
Share
Advertisement

Kaushal Raj Sharma: बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले किए। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा (Kaushal Raj Sharma IAS) को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया। उनकी जगह एस.राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए थे। लेकिन CM योगी ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए कौशल राज शर्मा को ही वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहने का निर्णय लिया।

Advertisement

वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा।

शासन ने देर रात लिया फैसला।

कल 13 आईएएस अफसरों के तबादलो में था कौशल राज शर्मा का नाम।

वाराणसी डीएम से प्रयागराज आयुक्त के पद पर हुआ था तबादला।

कौशल राज शर्मा (IAS 2006) DM वाराणसी से स्थानांतरणाधीन मंडलायुक्त प्रयागराज को DM वाराणसी यथावत।

विजय विश्वास पंत (IAS 2004) मंडलायुक्त आज़मगढ़ से प्रयागराज मंडलायुक्त।

Read Also:- UP IAS Transfer: यूपी में फिर 13 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसको कहां मिली तैनाती?

मनीष चौहान (IAS 2000) आयुक्त एवं निदेशक (उद्योग एवं हथकरघा ) से मंडलायुक्त आज़मगढ़।

एस॰राजालिंगम( DM कुशीनगर से स्थानांतरणाधीन DM वाराणसी) को DM कुशीनगर यथावत।

रविंद्र कुमार (IAS 2010) DM उनाव से स्थानांतरणाधीन DM कुशीनगर को विशेष सचिव खाद्य रसद।

योगी सरकार ने देर रात बदला अपना फैसला

प्रदेश सरकार ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma IAS) का तबादला निरस्त कर दिया है। शर्मा को प्रयागराज मंडल का कमिश्‍नर बनाकर ट्रांसफर किया गया था। बताया जा रहा है कि बनारस में चल रहीं बड़ी परियोजनाओं के अलावा निकाय चुनाव की वजह से कौशल राज शर्मा का तबादला निरस्‍त (IAS Kaushal Raj Sharma Transfer Canceled) किया गया है। बताते चलें कि कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है।

वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा

वहीं आपको बता दें कि शासन के नए फेरबदल (Kaushal Raj Sharma IAS) के तहत वाराणसी के डीएम के पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह डीएम कुशीनगर बने रहेंगे। आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत को अब आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है। निदेशक उद्योग मनीष चौहान उनके स्थान पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे। रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *