Advertisement

Ind Vs SL Day Night Test Match: श्रीलंका के शेर 109 पर ढेर, भारत को मिली 143 रनों की बढ़त

Share
Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम ने 6 विकेट पर 86 से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन 109 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

Advertisement

भारत को 143 रनों की बढ़त

इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे. भारत की ओर से मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 92 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली थी. इस लिहाज से टीम को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया.

भारत की दूसरी पारी शुरू

143 रनों की बढ़त मिलने के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी का खेल शुरू कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला हुआ है. जबकि श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर सुरंगा लकमल ने किया. पहला ओवर मेडन रहा. भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 27 रन हो गया और कुल बढ़त 170 रन हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *