UP By-Election : मायावती का बड़ा ऐलान, ‘…बसपा देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी’

UP By-Election : यूपी उपचुनाव में बसपा को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहले देश में बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाते थे. इसमें चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाले जाते थे। आगे उन्होंने कहा कि बसपा देश में खासकर कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।
मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनावों में फर्जी वोट्स को रोकने का पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तब बसपा देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पहले देश में बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाते थे. इसमें चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाले जाते थे। अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है. इतना ही नहीं बल्कि देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव और खासकर उपचुनाव में तो ये कार्य खुलकर किया जा रहा है।
‘यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी है’
मायावती ने कहा कि ये सब हमें हाल ही में हुए यूपी उपचुनाव में देखने को मिला है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी इसको लेकर आवाजें उठी हैं. अपने देश में यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी है. ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी ने फैसला किया है, जब तक देश में फर्जी वोटों को रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तब बसपा देश में खासकर कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।
‘विधानसभा का चुनाव दमदारी से लड़ेगी’
उन्होंने कहा कि आम चुनाव में सरकारी मशीनरी का जनता पर डर या दबाव नहीं होता है. हमारी पार्टी देश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव दमदारी से लड़ेगी 2007 में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने से बाकी पार्टियां डरने लगी थी, जिसे रोकने के लिए जातिवादी पार्टी कांग्रेस, भाजपा ने कई पार्टियां बना दी जबकि हमारी पार्टी बसपा अपना खर्चा खुद उठाती है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha By Election Results: प्रियंका गांधी पर खुद को साबित करने की चुनौती, क्या बनेंगी पार्टी की खेवनहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप