Ind Vs SL Test Series: मोहाली टेस्ट मैच में शतक से चूके पंत, भारत ने बनाए 6 विकेट पर 357 रन

मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन के खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए. पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रनों की बेजोड़ पारी खेली. पंत ने 96 रन बनाने के लिए सिर्फ 97 गेंदों का सामना किया. हनुमा विहारी ने भी 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
आपको बता दे कि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ओपनिंग का जिम्मा मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने की. पहले दिन सिर्फ 85 ओवरों का खेल हो सका. रवीन्द्र जड़ेजा 44 और अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
शतक से चूके पंत
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए. पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली. 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान 332 रन था.
कोहली 45 रनों पर आउट
अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली लसिथ एम्बुलडेनिया की स्पिन बॉल पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. बता दे कि विराट कोहली के लिए आज का एतिहासिक था.