Advertisement

देवास्थानम बोर्ड भंग: हरीश रावत बोले- ये ऐलान आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला

Share
Advertisement

उत्तराखंड: उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज देवस्थानम बोर्ड के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा देवास्थानम बोर्ड को रद्द कर दिया है। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

Advertisement

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ये फैसला आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला है। जिस दिन देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था उस दिन ही कांग्रेस ने विधानसभा में और नेताओं ने बाहर इसका विरोध किया और कहा कि ये हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ़ है।

इसी के साथ हरीश रावत ने आगे कहा कि उस समय सरकार अपने अंहकार में थी। जब उन्हें लगा कि इससे जनमत खिलाफ हो रहा है और सरकार को अपनी हार स्पष्ट दिखाई देने लगी तो उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला किया है।

हरीश रावत बोले- ये फैसला आने वाले चुनाव में हार से भयभीत सरकार का फैसला

आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में बना देवास्थानम बोर्ड को उत्तराखंड सरकार ने रद्द करने का ऐलान किया है।  मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पंडा, पुरोहितों और पुजारियों के हितों का पूरा ख्याल रखा है। उधर, सीएम ने कहा कि एक-दो दिन में इस संदर्भ में निर्णय ले लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें