Advertisement

कोरोना के नए विदेशी वेरिएंट के ख़तरे को लेकर केजरीवाल सरकार सतर्क, बोले- हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स किए तैयार

Share
Advertisement

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है।

Advertisement

वहीं केंद्र के साथ दिल्‍ली सरकार भी इस वेरिएंट को लेकर सतर्क है।

इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायज़ा लिया। हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं। इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फ़रवरी तक तैयार हो जाएंगे।

कोरोना के नए विदेशी वेरिएंट के ख़तरे को लेकर केजरीवाल सरकार सतर्क

कोरोना के नए विदेशी वेरिएंट के ख़तरे को देखते हुए दिल्ली अपनी पुख़्ता तैयारियों में जुटी

दिल्ली के सीएम बोले कि हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस में तैयार कर सकते हैं। दिल्ली में 270 वार्ड हैं तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं। इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं।

हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स किए तैयार: CM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 32 किस्म की दवाईयां है जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके। दिल्ली के अस्पतालों में 750 MT की ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता है। कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता नहीं थी। इससे निपटने के लिए हमने 442 MT स्टोरेज की क्षमता और बनाई है। दिल्ली में अब 121 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *