Advertisement

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट: शिला पट्ट पर शेषनाग व कमल की कलाकृति मिलीं, अजय मिश्रा की रिपोर्ट में दावा

Share

तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट (Survey Report) में दावा है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर शेषनाग व देवी-देवताओं की कलाकृति मौजूद है। सर्वे के दौरान फोटो व वीडियोग्राफी में दीवार के उत्तर से पश्चिम की ओर सिलावट पर सिंदूरी रंग की भरी हुई कलाकृतियां है।

अजय मिश्रा
Share
Advertisement

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट: ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में पहले दिन किए गए सर्वे की रिपोर्ट तात्कालिक कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पेश कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला, जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति हैं। उत्तर से पश्चिम की तरफ चलते हुए बीच के शिलापट पर शेषनाग की कलाकृति और नागफनी आकृतियां के जैसी तस्वीरें प्रतीत हो रही हैं।

Advertisement

अजय मिश्रा ने रिपोर्ट में किए ये दावे

दो पेज की रिपोर्ट के अनुसार सर्वे रिपोर्ट में अजय मिश्रा ने दावा किया है ज्ञानवापी परिसर में शिव मंदिर के अन्य प्रमाण भी मिले हैं जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद ने नीचे एक भव्य मंदिर था। जिसे तोड़ दिया गया था।

 मिश्रा की दो पेज की रिपोर्ट के अनुसार 6 मई के सर्वे में चौथी आकृति मूर्ति के रूप में प्रतीत हो रही है उस पर सिंदूर का लेप है। इसके आगे दीपक जलाने के लिए बनाएं ताखे में फूल रखे हुए थे।

ज्ञानवापी की दीवारों के पत्थरों के भीतर की कमल की कलाकृतियां हैं।

उत्तर पश्चिम के कोने पर गिट्टी सीमेन्ट से चबूतरे पर नए निर्माण को देखा जा सकता है। उक्त सभी शिक्षा पट्ट और आकृतियों की वीडियोग्राफी कराई गई।

पूर्व दिशा में बैरिकेडिंग के अंदर वह मस्जिद की पश्चिमी दीवार के बीच मलबे का ढेर पड़ा है। यह मलवा भी शेषनाग वाले सिलापट का हिस्सा ही मालूम पड़ता है। इन पर उभरी कलाकृतियां मस्जिद की पश्चिमी दीवार की कलाकृतियों से मेल खाती हैं।

शिलापट्ट पर देव विग्रह, जिसमें चार मूर्तियों की आकृति बनी है, जिस पर सिन्दूरी रंग लगा हुआ है, चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही है, उस पर सिन्दूर का मोटा लेप लगा हुआ है।

 ज्ञानवापी परिसर में दीया रखने की जगह भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Delhi से बड़ी ख़बर, ज्ञानवापी के बाद जामा मस्जिद में हिन्दू मूर्तियां होने का दावा, PM Modi को लिखा गया पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें