Advertisement

ज्ञानवापी मामला: वाराणसी कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश की, 3 दिन की सर्वे रिपोर्ट सौंपी

Share

इससे पहले सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में 17 मई को पेश करना था। लेकिन इससे पहले स्थानीय अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को जिम्मेदारी से हदा दिया गया था

ज्ञानवापी मामला
Share
Advertisement

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के स्पेशल कमिश्नर विशाल सिंह अपनी सर्वे रिपोर्ट आज दाखिल कर दी है।  वाराणसी के सिविल कोर्ट में आज कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह 15, 16 और 17 मई को की गई सर्वे सौंपी है। बता दें वाराणसी सिविल कोर्ट में जिन दो अर्जियों पर सुनवाई होनी है।

Advertisement

वाराणसी कोर्ट में सर्वे रिपेार्ट पेश करने के बाद कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने बताया कि उनकी ओर से इस मामले में रिपोर्ट सौंप दी गई है। कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिन पर सुनवाई होनी है। ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने बताया कि हमने सीलबंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की है। कोर्ट के समक्ष सब कुछ पेश किया गया है।  इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य पक्षों को जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच के सामने नोटिस का जवाब देना है।

पहले रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगा था दो दिन का समय

इससे पहले सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में 17 मई को पेश करना था। लेकिन इससे पहले स्थानीय अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को जिम्मेदारी से हदा दिया गया था और उन पर सर्वे का जानकारी लीक करने का आरोप था और उनके व्यावहार को गैर जिम्मेदार बताया गया था।

ज्ञानवापी मामला: आज सुप्रीम कोर्ट में भी होगी सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट भी ज्ञानवापी मामला में अहम सुमवाई करेगा और इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य पक्षों को जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच के सामने नोटिस का जवाब देना है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सभी पक्षों को नोटिस जारी कर गुरुवार को अपना पक्ष साफ करने को कहा था। कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञानवापी परिसर के सरोवार में मिले कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने की व्यावस्था करनी चाहिए और साथ ही मुसलमानों को वहां नमाज अदा करने से नहीं रोका जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *