Gujarat Elections 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- आपके रावण जैसे 100 मुख हैं क्या?

Gujarat Elections 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी. उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो. मोदी को देखकर वोट दो. कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी. MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी. हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं. मुझे समझ नहीं आता.”
‘आपके रावण जैसे 100 मुख हैं क्या?’
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुजरात चुनाव की गर्मी नहीं झेल पा रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने अपने शब्दों पर नियंत्रण खो दिया.
ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है
संबित पात्राका भी बयान सामने आया है, उन्होनें कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को रावण कहा है, मुझे लगता है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग एक PM के लिए करना उचित नहीं है. ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यह सिर्फ PM का अपमान नहीं है, यह हर गुजराती और गुजरात का अपमान है.