Advertisement

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही सैलरी में बढ़ा सकती है DA

Share
Advertisement

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 प्रतिशत का महंगाई भत्ता मिलता है।

Advertisement

 दरअसल जल्द ही करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा कर सकती है। सरकार इसके लिए सहमत किए गए फार्मूले के मुताबिक मौजूदा डीए को 42 फीसदी से तीन फीसदी तक बढ़ा कर 45 फीसदी का कर सकती है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया जाता है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का एक विंग है।

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की खबर को लेकर लोगों के मन में एक सवाल पैदा हो गया है कि आखिर कितनी प्रतिशत की वृद्धि दिए में होने वाली है। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि इस साल जून 2023 के लिए CPI-IW 31 जुलाई 2023 को जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि हम महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी की मांग करें थे लेकिन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3 फीसदी अंक से कुछ ज्यादा है। सरकार दशमलव बिंदु से अधिक DA बढ़ाने बनाने पर विचार नहीं कर रही है इसलिए दिए हो सकता है कि इस बार DA में महज 3% तक की बढ़ोतरी हो। अगर ऐसा होता है तो DA 45% हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बाढ़ में बह जाने के डर से इकट्ठा हो रहे है विपक्षी – कैलाश विजयवर्गीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *