Gold- Silver Price: लगातार सातवें आसमान पर सोने और चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Gold- Silver Price: सोने और चांदी के दामों में शादी के सीजन में उतार-चढाव जारी है. इन दिनों शादी का मौसम चल रहा है. अगर आप भी इस समय सोना या चांदी को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने शहर में क्या रेट चल रहा है वो भी जान लें, ताकि ऐसा न हो कि सोने को खरीदते समय आपकी जेब ही खाली हो जाए. इसीलिए जब गोल्ड और सिल्वर की कीमत लुढ़क जाए तभी आप बाजार में खरीदने जाए.
लगातार सातवें आसमान पर सोने और चांदी के दाम
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 139 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया जबकि और चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के करीब बंद हुई.
जानें अपने शहर के रेट
आपको बता दें कि मंगलवार को सोना 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54030 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 29 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 53908 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 2100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है.