जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के आरोप में BJP के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को मिली जमानत

Ashwini Upadhyay

Share

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को सांप्रदायिक नारे लगाने के मामले में गिरफ़्तार BJP के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को एक अदालत ने ज़मानत दे दी है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने उपाध्याय समेत चार अभियुक्तों को दो दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने रविवार को जंतर मंतर पर औपनिवेशिक कानूनों के विरोध में एक सभा बुलाई थी जिसमें 100 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे।

बाद में इस रैली से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे और मुसलमानों को नुक़सान पहुंचाने की धमकियां दे रहे थे।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद काफ़ी हंगामा मचा, जिसके बाद पुलिस ने सभी गिरफ़्तारियां कीं। दिल्ली पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *