पंजाब में सुबह से जारी मुठभेड़ 5 घंटे बाद हुई खत्म, सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों समेत 4 गैंगस्टर ढेर

पंजाब में अटारी की सीमा पर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में चारों गैंगस्टर मारे जा चुके हैं। बता दें करीब पांच घंटे से अधिक समय तक चला एनकाउंटर अब पूरा हो चुका हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कंफर्म किया है कि मारे गए दो गैंगस्टर्स का पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हाथ था। इनमें से एक गैंगस्टर मन्नू वही है, जिसने मूसेवाला पर एके-47 से पहली गोली दागी थी। जिस हवेली से बदमाश गोलियां चला रहे थे, उस पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। फिलहाल हवेली से पुलिस को एके-47 भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विरोध के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, 225 में से 134 वोट मिले
बता दें सुबह से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने गांव को घेरा और ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बता दें गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। हालांकि इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के जवानों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया था। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। सूचना यह मिल रही है कि गैंगस्टर पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों की आज मुठभेड़ में मौत हुई है। 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं। मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है। मौके से एक बैग भी बरामद हुआ। जांच चल रही है: डीजीपी गौरव यादव #amritsarencounter pic.twitter.com/ayhLvr3wh8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
मारे गए चारों गैंगस्टर
जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को अटारी सीमा के पास पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार गैंगस्टर मारे गए। पांच घंटे चले एनकाउंटर पर पुलिस फोर्स ने पूरी सावधानी बरती। मारे गए चारों गैंगस्टर्स में से दो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। इनकी पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा के रूप में हुई है। बता दें पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दो गैंगस्टरों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा का पीछा कर रही थी। हालांकि मिली खबरों के अनुसार दोनों बदमाश जग्गू भगनपुरिया गिरोह से संबंधित थे।
मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। बता दें ये सभी आरोपी पिछले 52 दिनों से पुलिस को चकमा देते हुए बच रहे थे। अमृतसर के पास के गांव में तीन एंबुलेंस पहुंची। पुलिस और सिद्धू मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अटारी सीमा के पास एक सुनसान हवेली में करीब पांच घंटे चले इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के करीब 300 जवान शामिल थे। इस एनकाउंटर की कमान खुद डीजीपी गौरव यादव ने संभाल रखी थी। हवेली को चारों ओर से घेरते हुए जवान धीरे-धीरे नजदीक आते गए और गैंगस्टर्स को मौके पर ही ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: Supreme Court से मोहम्मद जुबैर को मिली बड़ी राहत, UP में दर्ज सभी 6 मामलों में बेल