जब से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में आए, तब से भाजपा के उड़ गए होश: अखिलेश यादव

जौनपुर: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जौनपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में आए हैं, तब से भाजपा के होश उड़ गए हैं। उनके आने से जो ताकत बढ़ी उससे घबराकर कल उन पर हमला हुआ। उनके साथ जितनी गाड़ियां चल रही थीं उन सब गाड़ियों को तोड़ने का काम किया, बहुत सारे लोगों को चोटें आई हैं।
भाजपा ने घबराकर स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर किया हमला
जौनपुर (Jaunpur) के मछलीशहर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा राज्य सरकार के 10 लाख पद खाली हैं जिनमें भर्ती होनी चाहिए। जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम सेना और पुलिस बल में रिक्तियों की घोषणा करेंगे।
राज्य सरकार के 10 लाख पद खाली हैं जिनमें भर्ती होनी चाहिए
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर बीते मंगलवार को पथराव किया गया। पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस मामले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है।
Read Also:- आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले- विदेश भागने के लिए सपा और बसपा नेताओं ने की बुकिंग