Advertisement

Donald Trump आज न्यूयॉर्क कोर्ट में करेंगे सरेंडर, बढ़ाई गई सुरक्षा की व्यवस्था

Share
Advertisement

अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां आज वो अपने आरोपों के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। आपको बता दें की ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे, जिनपर आपराधिक अभियोग लगाया गया है। आज औपचारिक रूप से 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का आरोप लगाया जाएगा।

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ट्रंप की पेशी को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसमें कोर्टहाउस के बाहर के साथ-साथ ट्रंप टॉवर के आसपास भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिडकेड्स के साथ-साथ कटीले तार भी लगाए गए हैं। वहीं न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स ने चेतावनी दी थी कि ट्रंप के ऐतिहासिक अभियोग के वक्त हिंसक रूप से विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं इन सब मामलों पर ट्रंप के वकील जो टैकोपिना ने कहा कि यह सब हवा में हैं। टैकोपिना ने कहा कि ट्रंप लड़ाई के लिए कमर कस रहे हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों पर बेगुनाह होने की दलील देंगे।

ट्रम्प पर एडल्ट फिल्म स्टार को पैसे देने का आरोप

गौरतलब हो की ट्रंप पर 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने का मामला है। मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे। एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

ये भी पढ़ें: आज पीएम Bhopal-New Delhi Vande Bharat train को दिखाएंगे हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *