Advertisement

आज पीएम Bhopal-New Delhi Vande Bharat train को दिखाएंगे हरी झंडी

Share
Advertisement

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के अनुसार, ये मध्य प्रदेश की पहली नामित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन होगी। हाई टेक सुविधाओं से लैस, वंदे भारत ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी की रफ्तार को तेज करेगी। इस ट्रेन की गति से यात्रा के समय को 25 से 45 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

Advertisement

गौरतलब है कि ये देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। 15 फरवरी, 2019 को पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए शुरू की गई थी। अभी तक, भारत में 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। ये 108 जिलों और 17 राज्यों को जोड़ती है।

15 अगस्त, 2021 को पीएम ने ऐलान किया था कि “स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव” के 75 हफ्ते के दौरान कुल 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेगी।

राज्य भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पीएम के स्वागत के लिए भोपाल में मेगा रोड शो का आयोजन किया था। हालांकि, गुरुवार रामनवमी के मौके पर इंदौर मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में 36 लोगों जान चली गई।  इस कारण से शो रद्द कर दिया गया।

प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 को भी संबोधित करेंगे। गुरुवार को शुरू हुए सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें