बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Diesel Petrol Price: आज से डीजल और पेट्रोल की घटी कीमत लागू, कहां कितना हुई कीमत ?

Diesel Pterol Price: शुनिवार को भीषण गर्मी Heat Scorching के बीच राहत की बारिश हुई. केन्द्र सरकार Centre Govt ने पेट्रोल Petrol और डीजल Diesel की कीमतों से बड़ी राहत मिली है. देश भर में आज 22 मई से  पेट्रोल साढ़े 9 रुपए 50 पैसे और डीजल 7 की कीमत रुपये प्रति लीटर कम हो गई. जिससे आम जनता राहत की सांस ले रही है.

एक्साइज ड्यूटी हुई कम

आपको बता दे कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी Excise Duty घटाने की वजह से आई. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज़ ड्यूटी कम की है, जिससे तेल के दामों में कमी आई है.

केन्द्र ने दी राहत

शनिवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके जनता को यह खुशखबरी दी कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी.

कहां कितना हुआ सस्ता ?

जानकारी के लिए बता दे कि, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105 रुपये 41 पैसे था जो अब 96 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 9 रुपये 16 पैसा सस्ता हुआ है. मुंबई में अब पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर है. चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से कम हुई है,

Related Articles

Back to top button