Karnataka: MUDA घोटाले को लेकर कांग्रेस आज राज्य में करेगी विरोध प्रदर्शन

Karnataka: MUDA घोटाले को लेकर कांग्रेस आज राज्य में करेगी विरोध प्रदर्शन

Share

Karnataka: कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया पर लगे MUDA घोटाले के आरोप के बाद राज्य में राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के इस्तीफा देने की मांग कर रही है. वहीं सीएम पर लगे आरोप के बाद कांग्रेस ने ऐलान करते हुए कहा कि वह मामले के खिलाफ सोमवार 19 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को शिकायतों के आधार पर (MUDA) घोटाले से जुड़े मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. सिद्धारमैया पर आरोप है कि उनकी पत्नी पार्वती को मैसूरु में प्रतिपूरक भूखंड आवंटित किया गया था, जिसका संपत्ति मूल्य एमयूडीए द्वारा अधिगृहीत किए गए भूमि की तुलना में अधिक था.

Karnataka: उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध रैलियां आयोजित की जाएंगी. जिसमें सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. यह लोकतंत्र की हत्या है और कांग्रेस इसका विरोध करेगी। उन्होंने आगे कहा, पार्टी नेताओं को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्व रैलियों में घुसपैठ न करें और परेशानी पैदा न करें.

ये भी पढ़ें- Kolkata Case: आज से स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त OPD सेवाएं शुरू करेंगे रेजिडेंट डॉक्टर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *