केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ CM केजरीवाल की जंग जारी, आज तमिलनाडु सीेएम से करेंगे मुलाकात

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन से मिलेंगे। केंद्र के एक अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल गैर-भाजपा दलों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
बता दें कि स्टालिन से पहले CM केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन सभी नेताओं ने दिल्ली सीएम को अपना समर्थन दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा- “केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल (एक जून) को समर्थन के लिए तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन से मुलाकात करूंगा”
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Birthday: PM Modi ने दी अरविंद केजरीवाल को दीर्घायु होने की कामना, सीएम बोले-Thank you Sir!