IPL प्वाइंट्स टेबल में गुजरात का जलवा, 4 मैचों की जीत के साथ पहुंचा टॉप पर

IPL Points Table 2025 :

IPL प्वाइंट्स टेबल में गुजरात का जलवा, 4 मैचों की जीत के साथ पहुंचा टॉप पर

Share

IPL Points Table 2025 : IPL 2025 में कल तक यानी 9 अप्रैल तक कुल 23 मैच हो चुके हैं। बुधवार को खेले गए IPL के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया। वहीं इस मैच की जीत के बाद गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है। साथ ही राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 7वें नंबर पर है।

2022 में गुजरात टाइटंस बनी थी विजेता टीम

अगर हम प्वाइंट्स टेबल पर देखें तो दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। यहां गौर करने वाली बात यर है कि इन टॉप 5 टीमों में केवल गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम है जो 2022 में विजेता बनी थी। तब उस समय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे।

वहीं इस लिस्ट में छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, सातवें पर राजस्थान रॉयल्स है। कोलकाता की टीम 3 बार तो राजस्थान रॉयल्स IPL के सबसे पहले सीजन यानी 2008 में विजेता बनी थी। वहीं आठवें और नौवें नंबर बार 5-5 बार की आईपीएल चैम्प‍ियन मुंबई इंड‍ियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमश: है। सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे है। सनराइजर्स हैदराबाद 2024 की रनरअप रही है। वहीं 2016 में उसने डेव‍िड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था। 

प्वाइंट्स टेबल में इन टीमों की हालत खराब

कुल मिलाकर 15 बार (मुंबई और चेन्नई = 10 बार, कोलकाता 3, हैदराबाद 1, राजस्थान 1) आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का स‍िंहासन इस बार डोल गया है। प्वाइंट्स टेबल में इन पूर्व चैम्प‍ियन की हालत खराब है। 

क्या नई टीम बनेगी आईपीएल व‍िजेता 

अब तक के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि दिल्ली ही एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसने अपने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज की है। फिलहाल दिल्ली टीम दूसरे नंबर पर है।

दिल्ली की टीम गुरुवार (10 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबला करेगी। एक दिलचस्प बात यह है कि इस बार उन टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है जिन्होंने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। अब यह देखना होगा कि आईपीएल 2025 में कोई नई टीम चैंपियन बनती है या फिर पुरानी चैंपियन टीमों में से कोई एक फिर से खिताब जीतती है। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार आईपीएल में धमाल मचा सकती हैं

किस टीम ने क‍ितनी बार जीता IPL का ख‍िताब? 

चेन्नई सुपर किंग्स: 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
मुंबई इंडियंस: 5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
कोलकाता नाइट राइडर्स: 3 (2012, 2014, 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद: 1 (2016)
राजस्थान रॉयल्स: 1 (2008)
गुजरात टाइटन्स: 1 (2022)
डेक्कन चार्जर्स: 1 (2009) 

यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण आज से शुरू, जानें क्या है इस साल की थीम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें