Advertisement

जयपुर: बीजेपी के मंथन शिविर में पीएम मोदी बोले- हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं लेना है

Share

आज जयपुर में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक (BJP Meeting In Jaipur) हुई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरु हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है।

BJP Meeting In Jaipur
Share
Advertisement

नई दिल्ली: आज जयपुर में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक (BJP Meeting In Jaipur) हुई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरु हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं। आज ये वर्ष श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी जी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है।

Advertisement

सैचुरेशन सिर्फ पूर्णता का आकंड़ा भर नहीं

पीएम मोदी बोले हम सब ऐसे प्रेरणा पुरुष को हृदय से प्रणाम करते हैं। दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है। ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है। देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है। देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है। आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य तय कर रहा है। भाजपा के लिए ये समय है, अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का।

हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना

आगे उन्होनें कहा हमारा दर्शन है पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय। हमारा चिंतन है डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सांस्कृतिक राष्ट्रनीति। हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’। हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए। न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी। 2014 के बाद भाजपा देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है।

हमें कभी कोई शॉर्ट-कट नहीं लेना

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक (BJP Meeting In Jaipur) के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बोले मैं देश के उज्ज्वल भविष्य को भली भांति देख रहा हूं। जब मैं आत्मविश्वास से भरे हुए देश के युवाओं को देखता हूं, कुछ कर गुजरने के हौसले के साथ आगे बढ़ती हुई बहन-बेटियों को देखता हूं तो मेरा आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ जाता है।

Read Also:- आगरा में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त! खाकी पर चोरों ने बोला धावा, लगातार 3 घरों में किया हाथ साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें