भगवंत मान सरकार ने दिया लतीफपुरा में बीपीएल परिवारों को तोहफा, की फ्लैट देने की घोषणा

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है । भगवंत मान सरकार ने पंजाब की जनता को शानदार तोहफा दिया है । भगवंत मान सरकार ने लतीफपुरा में बीपीएल परिवारों को फ्लैट देने की घोषणा की ।
मान सरकार ने पंजाब के लतीफपुरा में बीपीएल परिवारों को फ्लैट देने की घोषणा की है । लेकिन लोग दूसरी जगह पर घर लेने को तैयार नहीं है। हालांकि लतीफपुरा के लोगों ने कहा कि हम लोगों के पास जमीन के दस्तावेज हैं। इसलिए हम लोगों को इसी जमीन पर मकान बनाकर दिए जाएं।
वहीं लतीफपुरा में लोगों ने 14 सदस्य मुड़ वसेबा मोर्चा का गठन किया हैं, जो फिर से लतीफपुरा की जमीन पर आशियानों के निर्माण को संघर्ष करेगा। ऐसे में जब तक लोगों को न्याय नहीं मिलेगा, तबतक लोग सड़क पर ही बैठेंगे।
लतीफपुरा की सड़क पर लोग न्याय की मांग को लेकर परिवार के साथ बैठे हैं। यहां पर पांच दिन पहले जेआईटी ने 40 परिवार के आशियानों को उजाड़ दिया था।
वहीं इस मामले में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमेन जगतार सिंह संघेड़ा, दो विधायकों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ में ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सरकार की तरफ से यह एलान किया है कि हम लतीफपुरा में बेघर हुए जरूरतमंद परिवारों को दो कमरे, एक रसोई और एक बाथरूम सहित रहने लायक जगह देंगे।