Advertisement

मऊ में अखिलेश यादव की हुंकार, बोले- जब से सपा और छड़ी साथ आई तब से विरोधियों के छूटे छक्के

Akhilesh Yadav in Mau
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा चुनाव (UP VidhanSabha Election) के अंतिम चरण यानि 7 मार्च को होने वाले मतदान (Voting) से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने प्रचार-प्रसार में पूरी जान लगा दी है। इसी क्रम में आज अखिलेश ने मऊ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह भाजपा पर खूब गरजे।

Advertisement

बीजेपी के लिये ये कहावत, अब पछताए होत क्या जब साँड़ चर गए सब वोट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मऊ में अपने संबोधन में कहा जब से सपा और छड़ी साथ आई है तब से विरोधियों के छक्के छूट गए हैं। हम लोग गंगा मैया का पानी उठाकर सच बोलने की कसम लेते हैं लेकिन बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं। अब बीजेपी के पास कोई वोट नहीं बचा बीजेपी के लिये ये कहावत, अब पछताए होत क्या जब साँड़ चर गए सब वोट।

मऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Mau) बोले समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर एम्बुलेंस दोगुना करने का काम करेंगे, पुलिस की 100 नंबर वाली गाड़ी भी बढ़ाने का काम करेंगे। हार से घबराई बीजेपी का बरताव बदल गया है स्वामी प्रसाद मौर्य जी के ऊपर अटैक किया गया। राजीव राय पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा। ओम प्रकाश राजभर जी जब नॉमिनेशन करने गए उनको भी अपमानित करने का काम किया गया।

सपा फौज-पुलिस में भर्ती निकालने का करेगी काम

भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav in Mau) ने कहा कि नौजवान साथी जानते होंगे कि इतने वर्षों में आपको कोई नौकरी-रोजगार नहीं मिला। हम नौैजवानों से कह कर जा रहे हैं कि फौज-पुलिस में भर्ती निकालने का काम करेंगे। सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे। जिससे बड़े-बड़े व्यापारी उन तक पहुंच जाएं।

जब से सपा और छड़ी साथ आई तब से विरोधियों के छूटे छक्के

अखिलेश यादव बोले (Akhilesh Yadav in Mau) सामने दिख रही भीड़ बता रही है कि आने वाले दिनों में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता। मुझे याद है जब पहला कार्यक्रम मऊ में हुआ था समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर जी का मुझे उसी दिन लग गया था कि पूर्वांचल की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देगी।

Read Also:- चंदौली में योगी आदित्यनाथ, बोले- 6 चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी कर चुकी पौने 300 का आकंड़ा पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *