Shraddha Murder Case: श्रद्धा की लाश पर आफताब करता था गर्म पानी का इस्तेमाल, फ्लैट के पानी का बिल खोल सकता है कई बड़े राज?

Shraddha Murder Case
Share

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे है। हाल ही में दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब के फ्लैट के पड़ोसियों से एक अहम जानकारी मिली है। पड़ोसियों के अनुसार आफताब के फ्लैट का तकरीबन 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। दरसअल छतरपुर पहाड़ी इलाके की इस कॉलोनी में ज्यादातर लोग किराए पर रहते है। आफताब के ऊपर रहने वाले दो पड़ोसियों ने जानकारी दी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है। लेकिन मकान मालिक से पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है।

श्रद्धा की लाश के लिए आफताब करता था गर्म पानी का इस्तेमाल!

इस बिल को लेकर बाकि किराएदार और मकान मालिक अब हैरान हैं। दरअसल ये बात सामने आई है कि हत्या के बाद आफताब ने गर्म पानी लगातार श्रद्धा की बॉडी पर चलाए रखा था और उसने अगले कुछ दिनों तक पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया। ताकि शव से खून साफ हो जाए। खून के धब्बे मिटाने के लिए कैमिकल के साथ भी पानी का ज्यादा इस्तेमाल किया। इसलिए उसका पानी का बिल इतना आया।

Read Also:- Shradha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा के पिता से कहा ‘सॉरी अंकल’ मुझसे….

फ्लैट के पानी का बिल खोल सकता है कई बड़े राज?

आपको बता दें कि ऊपर के फ्लोर पर रहने वाली महिला ने ये भी बताया कि आफताब बार-बार पानी की टंकी देखने छत पर जाता था। उन्हें उस समय ये सामान्य लगा। लेकिन अब समझ में आया कि पानी देखने वो क्यो जाता होगा। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने रेंट एग्रीमेंट बनवाया था, जिसमें श्रद्धा का नाम पहले और अपना बाद में लिखवाया हुआ था मकान मालिक के मुताबिक उन्हें पता था कि ये शादीशुदा नहीं है। किसी ब्रोकर ने इन्हें मकान दिलवाया था और हर महीने 8 से 10 तारीख के बीच 9000 रुपये किराया देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *