Advertisement

चीन के बाद अब भारत में भी हुई कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री, हो जाएं सावधान! कहीं आपको तो नहीं है कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण

Share
Advertisement

कोरोना ने एक बार फिर दस्तक देनी शुरू कर दी है। दुनिया के कई बड़े शहर कोरोना के आतंक में आने लगे हैं। बेखौफ कोरोना अपने नए नए रंग से लोगों के बीच कहर बरपाने एक बार फिर आ गया है। चीन में तो कोरोना के नए वैरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है तो भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट Omicron बीएफ.7 सब-वैरिएंट की दस्तक(Corona New Variant) हो चुकी है तो ऐसें में फिर एक बार सावधान रहने की जरूरत है। आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि कितना खतरनाक होगा ये नया कोरोना का वैरिएंट और इससे बचाव को लिए क्या सावधानी बरतने की जरूरत है तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप कोरोना के इस नए वैरिएंट से अपने को बचा सकते हैं और इससे लड़ सकते हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता करते हुए बैठक कर अहम फैसले लिया सप्ताह कोरोना की समीक्षा की जाएगी। बता दें भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के चार मामले सामने आ चुकें है।

कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें वैक्सीनेशन करा चुके लोग भी कोविड से संक्रमित हो रहें हैं।  दरअसल, कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें कोई भी इंसान सामान्य मानकर अनदेखा कर देता है लेकिन वे लक्षण कोरोना के भी हो सकते हैं।

अगर आपको गले में खराश,छींक, जुकाम, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान महसूस होना जैसे लक्षण हैं तो तुरंत बिना किसी देरी के जांच के लिए अस्पताल में जाकर टेस्ट कराएं और समय रहते अपना बचाव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *