देश में पिछले 24 घंटों में आए 6,396 नए मामले, 201 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,396 नए मामले आए, 13,450 रिकवरी हुईं और 201 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,51,556 सक्रिय मामले: 69,897 कुल रिकवरी: 4,23,67,070 कुल मौतें: 5,14,589 कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060
पिछले 24 घंटों में आए 6,396 नए मामले
पिछले दो साल से कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। फिलहाल कुछ दिनों से कोविड महामारी के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 569 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना के कुल मामले: 2,16,605 सक्रिय मामले: 5,483 कुल डिस्चार्ज: 2,10,462 कुल मृत्यु: 660
कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,51,556 हो गई। देश में अभी 69,897 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 7,255 की कमी देखी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।