WhatsApp पर करते हैं ये काम तो हो जाए सावधान, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट
हर महीने की इस बार भी यूजर की सेफ्टी के लिए Whatsapp एक बार फिर कई यूजर्स का अकाउंट बैन करने जा रहा है। मई महीने की तरह इस बार भी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट वॉट्सऐप ने जारी कर दी है। इस महीने ऐप ने 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इन अकाउंट्स को इसलिए भी बैन किया गया है क्योंकि पॉलिसी और गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में घटनास्थल के पास एक और लैंडस्लाइड, 18 जवानों समेत 24 लोगों की मौत
WhatsApp ने कई अकाउंटस को किया बैन
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने मई महीने में कई लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। आपको बता दें कि WhatsApp हर महीने यूजर की सेफ्टी के लिए नए आईटी नियमों के तहत रिपोर्ट रिलीज कर इसकी जानकारी देता है। वहीं अगर बात करें मई महीने की रिपोर्ट की तो ऐप ने बताया है कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर 19 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया जो पॉलिसी और गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रह थे।
WhatsApp ने अकाउंटस बैन की बताई वजह
WhatsApp के स्पोकपर्सन ने बताया, कि ‘IT Rules 2021 के अनुसार मई 2022 की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें यूजर की सेफ्टी को लेकर और उनकी शिकायतों को लेकर ऐप ने उन पर लिए गए कई एक्शन की डिटेल्स रिपोर्ट में शामिल हैं।WhatsApp ने अपनी नई पॉलिसी और गाइडलाइन्स के दौरान ये पहले ही साफ कर दिया था। कंपनी ने अगर प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का दुरप्रयोग, गलत जानकारी या फेक जानकारी और फेक मैसेज फॉर्वर्ड किए जाते हैं। तो कंपनी ऐसे यूजर्स के whatsapp अकाउंट्स को बैन कर देगी।
नए फीचर के साथ हटवा पाएंगे WhatsApp Ban
एक बार फिर से WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रहा है। जिससे अगर आपका अकाउंट गलती से बैन हुआ होगा, तो आप रिक्वेस्ट करके अपने अकाउंट को रिस्टोर करने की बात रख सकते हैं। साथ ही साथ ही ऐप टूल्स और रिसोर्सेस के जरिए दुरप्रयोग, गलत जानकारी या फेक जानकारी और फेक मैसेज फॉर्वर्ड को रोकने की भी कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या दुनियाभर में एकबार फिर आएगा कोरोना का संकट? WHO ने दी ये बड़ी चेतावनी
रिपोर्ट: अंजलि