प्रेमी के मन में पल रही थी रंजिश, प्रेमिका के पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

Barabanki Murder News

प्रेमिका के पिता को उतारा मौत के घाट

Share

Barabanki Murder News: बाराबंकी में पुलिस ने चार दिन पहले हुई किसान की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है। किसान कृष्णानंद उर्फ रामू की हत्या बेटी के प्रेमी पड़ोसी प्रिंस ने की थी। पुलिस इस मामले में आरोपी प्रेमी समेत उसके साथी एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव का है, जहां पर 24 फरवरी की सुबह गांव के बाहर खेत में किसान कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा का शव पड़ा मिला था। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के शरीर पर चोट और धारदार हथियार से हमले करने के निशान थे। परिजनों ने बताया था कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने अपने मायके वालों को फोन किया था। मायके से उसके पत्नी के परिजन आए थे और लड़ाई झगड़ा के बाद उसे अपने साथ लेकर चले गए थे। शव मिलने के बाद परिजनों ने इस मामले को लेकर ससुरालियों पर हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस ने किया खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने आज खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक की बेटी का पड़ोसी प्रिंस वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक मृतक कृष्णानंद को लग गई थी और उसके बाद मृतक ने घर जाकर प्रिंस और उसके परिजनों को खूब खरी खोटी सुनाई थी, जिसके चलते प्रिंस अंदर ही अंदर मृतक से रंजिश रख रहा था।

मृतक की पत्नी और ससुराल वालों से लड़ाई के बाद प्रिंस कृष्णानंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा और उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक को शराब पिलाने और खाना खिलाने के लिए बुलाया। उसी की बाइक से रामसनेही घाट इलाके के कोटवा सड़क में अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पिलाई। उसके बाद काका ढाबा पर खाना खाकर वापस चले गए। रास्ते में बची हुई शराब पीने को लेकर बाइक रोकी और इसी समय प्रिंस ने लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर कृष्णानंद की हत्या कर दी और उसकी बाइक को गांव के बाहर खड़ा कर दिया और मोबाइल घर पहुंचा दिया। साथ ही बताया कि वह बहुत शराब के नशे में थे इसलिए मोबाइल ले आया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंस वर्मा समेत एक बार अचारी को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल की लोहे की रॉड, चाकू और मोबाइल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : कियारा-सिद्धार्थ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, फैंस को दी गुडन्यूज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *