UPNEWS : बड़े पैमाने पर बाढ़ बचाओ के कारण जन-धन की हानि को रोकने में मदद मिली : सीएम योगी
UPNEWS : सीएम ने रविवार को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही उन्होंने ग्राम सभा तुर्कहा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछले 7 वर्ष के अंदर समय पर बाढ़ बचाव के उपाय प्रारंभ करने का परिणाम है कि बड़े पैमाने पर बाढ़ बचाओ के कारण जन-धन की हानि को रोकने में मदद मिली है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 7 वर्ष के अंदर समय पर बाढ़ बचाव के उपाय प्रारंभ करने का परिणाम है कि बड़े पैमाने पर बाढ़ बचाओ के कारण जन-धन की हानि को रोकने में मदद मिली है। कुशीनगर जनपद के अंदर जो उपाय हुए हैं, इन पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च करके बाढ़ बचाओ के प्रभावी उपाय किए गए आज इसी का परिणाम है कि न केवल हम लोग यहां पर सुरक्षित हैं, निश्चिन्त हैं बल्कि प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस पर कार्य हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के रूप में पूरी दुनिया इसे शांति की भूमि के रूप में देखती है। इसे दुनिया की आस्था का केंद्र बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कभी यहां के बच्चे इंसेफेलाइटिस से प्रभावित होते थे। आज इस बीमारी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। कुशीनगर में आज मेडिकल कॉलेज बन रहा है। कृषि की आधुनिक तकनीक यहां के लोगों को मिल सके, इसके लिए नया कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर को उपलब्ध कराया गया है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण भी कर दिया गया है। कुशीनगर की सड़कों पहले ऐसी थीं कि पता ही नहीं लगता था कि सड़क है या गड्ढा।
सरकार आपके सुख में : सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आपके सुख में आपके साथ सुखी होना चाहती है, मगर आपको कभी दु:ख न उठाना पड़े, सरकार इसके लिए समय से उपाय करती है, फिर भी आपदा आती है तो सरकार आपकी मदद के लिए प्रभावी कदम उठाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मुसहर जाति की बड़ी आबादी रहती है। हमने इन्हें जमीन का पट्टा, आवास, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड दिया। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेशन देने का कार्य हुआ है। आपको कोई परेशानी न हो, आपकी हर समस्या के समधान के लिए ये सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति की सुरक्षा और सहायता के लिए सरकार 24 घंटे खड़ी है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप