Musheer Khan Accident : क्रिकेटर मुशीर खान के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, इतने महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Musheer Khan

Musheer Khan

Share

Musheer Khan Accident : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है। फिलहाल मुशीर का इलाज लखनऊ के मेदांता में चल रहा है। मेदांता ने उनकी हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वो खतरे से बाहर हैं।

बता दें मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ। अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं।

अब मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है। मुशीर की वापसी में 3 महीने भी लग सकते हैं। इस इंजरी के चलते मुशीर का ईरानी ट्रॉफी से बाहर होना तय माना जा रहा है। सरफराज खान का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखता है, यहां की सगढ़ी तहसील में उनका गांव बासूपार है।

कौन हैं मुशीर खान ?

19 साल के मुशीर खान का जन्म यूपी के आजमगढ़ जिले में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपना बचपन मुंबई में बिताया है। मुशीर घरेलू क्रिकेट में मुबंई के लिए खेलते हैं, जबकि उनके भाई सरफराज खान टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने 2022 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सेलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप लिए भी हुआ था, जहां उन्होंने 7 मुकाबलों में 60 की औसत से 360 रन ठोक दिए थे, इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था।

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ‘समस्या’ का नाम है देश की जितनी भी समस्या है वो सब…’, हरियाणा में CM योगी की हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *