बैंक ने सनी देओल को दिया बड़ा झटका, ‘गदर 2’ की सक्सेस के बीच नीलाम होगा अभिनेता का बंगला

गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ाने वाले सनी देओल को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपके कान खड़े कर देगी। कहा जा रहा है कि सनी देओल का घर निलाम होने वाला है। जी हां ‘गदर 2’ अभिनेता सनी देओल का जुहू विला नीलाम होने वाला है। इस विला का नाम सनी विला है।
बताया जा रहा है कि सनी देओल पर 55 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी कर्ज और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उनका सनी विला नीलाम किया जा रहा है। निलामी की तारीख भी सामने आ गई है, जिसकी एड भी अखबारों में दी जा रही है। इसके अनुसार 25 सितंबर को आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये से नीलामी शुरू होगी।
हालांकि अभी तक सनी देओल की तरफ से इस खबर पर किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं बात करें गदर 2 की तो सनी देओल को उनके करियर की अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म मिल गई है। गदर 2 के तूफान के आगे ओएमजी 2 भी पीछे रह गई है। फिल्म की सक्सेस से सनी देओल काफी खुश हैं। मेकर्स भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई तो देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Punjab: कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ ने अपने घर पर लगाया भाजपा का झंडा, पार्टी ने कर दिया सस्पेंड