Bollywood News: बॉलीवुड की इस खूबसूरत जोड़ी ने पूरे किए शादी के 15 साल, जानिए कुछ रोमांचक अनसुनी कहानियां

BOLLYWOOD
बॉलीवुड में सिनेमा जगत की खुबसूरती (Khoobsurati) की मिशाल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या और जूनियर बच्चन अभिषेक की शादी बॉलीवुड (Bollywood) की उन शादियों में से एक जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में सात फेरे लेकर एक-दूजे के होगए थे। इस जोड़ी के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते है.
जानिए कैसे मिले अभिषेक और ऐश्वर्या
पहली बार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या से स्विट्जरलैंड (Switzerland) में मिले थे. यहां बॉबी देओल के जरिए ऐश्वर्या राय की मुलाकात अभिषेक बच्चन से हुई थी. ऐश्वर्या यहां पर अपनी फिल्म (Film) की शूटिंग में बिजी थीं, जबकि अभिषेक एक फिल्म के लिए लोकेशन देखने गए हुए थे. ये वो वक्त था जब अभिषेक एक्टिंग की बजाय प्रोडक्शन का काम देखा करते थे
ऐसे हुआ अभिषेक और ऐश्वर्या को प्यार
साल 2000 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने फिल्म ढाई अक्षर प्रेम पर पहली बार साथ में काम किया था. इसी फिल्म से दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया, तभी दर्शकों के दिल में इस जोड़ी ने जगह बना ली थी., हालांकि तब दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं हुआ करता था,
साल 2006 रहा बेहद अहम
इस जोड़ी के लिए साल 2006 बेहद अहम रहा। इन दोनों सितारों ने गुरु, उमराव जान और धूम 2 में एक साथ काम किया था, ऐसे में दोनों को एक साथ काफी समय बिताने का मौका मिला. माना जाता है कि धूम 2 की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और इसी दौरान वे एक दूसरे को पसंद करने लगे.
अनसुनी कहानियां
जूनियर बच्चन ने एक इंटरव्यू (Interview) में बताया था कि फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान वे दोनों एक ही होटल में ठहरे थे. इसी वक्त अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया तो ऐश ने भी तुरंत हां कर दी. खबरों की मानें तो उस समय अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को जो रिंग पहनाई थी वो डायमंड की नहीं बल्कि नकली थी. जनवरी 2007 में दोनों की सगाई जलसा में हुई और इसी साल अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
अपनी शादी (Wedding) के बाद कपल महीने भर के लिए हनीमून मनाने यूरोप गया हुआ था. दोनों को आज भी साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अभिषेक (Abhishek Bacchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है.